उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में 10 हजार अपात्रों के राशन कार्ड खारिज, अब नहीं मिलेगा राशन - डुप्लीकेट राशन कार्ड

कुशीनगर के तमकुहीराज में अपात्रों के पूर्ति विभाग ने 10 हजार राशन कार्ड रद्द कर दिये हैं. विभाग का कहना है कि ऐसे राशन कार्ड्स की संख्या अभी और बढ़ेगी.

Crime News Kushinagar
Crime News Kushinagar

By

Published : Jun 24, 2023, 2:20 PM IST

कुशीनगरः तमकुहीराज तहसील में पूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड का लाभ मिले, इसके लिए विभाग ने व्यापक स्तर पर कारवाई करना शुरू कर दी है. तमकुहीराज तहसील में पूर्ति विभाग ने 10,000 यूनिट राशन कार्ड को खारिज किया है. इनमें अपात्रों, मृतकों, शादी-शुदा सहित डुप्लीकेट यूनिट वाले राशन कार्ड शामिल हैं. विभाग का कहना है कि ऐसे राशन कार्ड यूनिट की संख्या अभी और बढ़ेगी.

दरअसल, शासन ने गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वालों के राशन कार्ड को खारिज कर दिया है. नए नियम के तहत अंतोदय और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ मिले. इसके लिए 2 प्रकार के ही कार्ड को जारी किया गया है. इससे पहले गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को पीला कार्ड जारी किया गया था. वहीं, गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए सफेद कार्ड और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाल कार्ड के जरिए योजना का लाभ दिया जा रहा था.

लेकिन, बीते दिनों सरकार ने पीला कार्ड वाले लोगों को यानी गरीबी रेखा की श्रेणी से ऊपर वाले लोगों को इस योजना से वंचित कर दिया. अब केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को अंतोदय कार्ड धारकों के लिए ही राशन कार्ड जारी किया गया. लेकिन, इसके बाद भी भारी संख्या में अपात्र लोगों को इसका लाभ मिल रहा था. वर्तमान समय में पूर्ती विभाग अपने कर्मचारियों के जरिए सर्वे और आधार कार्ड सीडिंग के आधार पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा है, जो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं. विभाग ने अपात्रों, शादी-शुदा युवतियों, मृतकों और भिन्न-भिन्न स्थानों पर रहने वालों पर कार्रवाई की है, जो डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ दो-दो जगहों से ले थे.

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि करीब 6 हजार यूनिट डुप्लीकेट राशन कार्ड को खारिज किया गया है. इनमें शादी के बाद ससुराल के राशन कार्ड में नाम जोड़वाकर योजना का लाभ लेने वाली युवतियों का कार्ड भी खारिज किया गया है, जबकि दो भिन्न स्थानों पर रहने के दौरान राशन कार्ड बनवाकर लाभ लेने वालों के कार्ड भी खारिज किए गए हैं.

पैतृक गांव में राशन कार्ड से लाभ लेने वाले डुप्लीकेट यूनिट धारकों की संख्या तमकुहीराज में 1225 और सेवरही में 1812 था. इसके अलावा दुदही में भी करीब 2 हजार ऐसी कार्डों की संख्या थी. अभी तक हुए आधार कार्ड सीडिंग और सर्वे के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जांच प्रक्रिया जारी है, अभी अपात्र राशन कार्ड यूनिट की संख्या और बढ़ेगी. पूर्ति निरीक्षक तमकुहीराज दुर्गा दत्त ने कहा कि अपात्रों का यूनिट खारिज किया गया है. उन्हें इस योजना का लाभ अब नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ेंःपर्यटन मंत्री के परिचित से 28 हजार रुपये की लूट में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details