कुशीनगरः तमकुहीराज तहसील में पूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड का लाभ मिले, इसके लिए विभाग ने व्यापक स्तर पर कारवाई करना शुरू कर दी है. तमकुहीराज तहसील में पूर्ति विभाग ने 10,000 यूनिट राशन कार्ड को खारिज किया है. इनमें अपात्रों, मृतकों, शादी-शुदा सहित डुप्लीकेट यूनिट वाले राशन कार्ड शामिल हैं. विभाग का कहना है कि ऐसे राशन कार्ड यूनिट की संख्या अभी और बढ़ेगी.
दरअसल, शासन ने गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वालों के राशन कार्ड को खारिज कर दिया है. नए नियम के तहत अंतोदय और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ मिले. इसके लिए 2 प्रकार के ही कार्ड को जारी किया गया है. इससे पहले गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को पीला कार्ड जारी किया गया था. वहीं, गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए सफेद कार्ड और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाल कार्ड के जरिए योजना का लाभ दिया जा रहा था.
लेकिन, बीते दिनों सरकार ने पीला कार्ड वाले लोगों को यानी गरीबी रेखा की श्रेणी से ऊपर वाले लोगों को इस योजना से वंचित कर दिया. अब केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को अंतोदय कार्ड धारकों के लिए ही राशन कार्ड जारी किया गया. लेकिन, इसके बाद भी भारी संख्या में अपात्र लोगों को इसका लाभ मिल रहा था. वर्तमान समय में पूर्ती विभाग अपने कर्मचारियों के जरिए सर्वे और आधार कार्ड सीडिंग के आधार पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा है, जो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं. विभाग ने अपात्रों, शादी-शुदा युवतियों, मृतकों और भिन्न-भिन्न स्थानों पर रहने वालों पर कार्रवाई की है, जो डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ दो-दो जगहों से ले थे.