उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में गश्त पर निकले दरोगा को ट्रक ने रौंदा, मौत - कुशीनगर की ताजी न्यूज

कुशीनगर में गश्त पर निकले दारोगा को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 7:53 PM IST

कुशीनगर: जनपद के पडरौना कोतवाली के बंधूछपरा गांव के समीप खड्डा-पडरौना मार्ग पर सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है.

पडरौना कोतवाली में तैनात दारोगा आनंद शंकर सिंह (53) सुबह आठ बजे बाइक से अकेले ही गश्त पर निकले थे. पडरौना-खड्डा मार्ग पर बंधू छपरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक खड्डे की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. वह घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गई. उनकी रास्ते में मौत हो गई. हादसे के बाद पत्नी रंजना व बेटे देवेंद्र कुमार सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी व बेटे संग दारोगा कोतवाली के बगल में ही किराए का कमरा लेकर रहते थे. कोतवाल राज प्रकाश सिंह का कहना है कि ट्रक चालक मौके से फरार है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. दारोगा पडरौना से अपने क्षेत्र में गश्त पर जा रहे थे.

पत्नी बिलख-बिलख कर रोई
सड़क हादसे में दारोगा की मृत्यु की खबर मिलते ही पत्नी चीखने-चिल्लाने लगीं. पत्नी की दशा देख महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें मुश्किल से संभाला. वह यह कहते-कहते अचेत हो गईं कि जाने से पहले बोले थे कि खाना बनाओ हम एक घंटे में लौट आएंगे.



एक वर्ष पूर्व हुई थी बेटी की मौत
पुलिसकर्मियों के अनुसार दारोगा आनंद शंकर सिंह के इकलौते बेटे के अलावा एक बेटी भी थी. डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. छह माह ससुराल में रहकर वह ससुराल से पिता के पास पडरौना आई थी. अचानक पेट में दर्द होने पर दारोगा निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई थी.


ये भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: पाकिस्तान महिला सीमा हैदर और प्रेमी सचिन मीणा से यूपी ATS की पूछताछ, प्यार है या साजिश?

ये भी पढ़ेंः अतीक और अशरफ की हत्या का प्लान फूलप्रूफ था, हत्या के बाद पिस्टल फेंककर करना था सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details