कुशीनगर :जिले के कप्तानगंज इलाके में कुछ युवकों ने चलती कार में किशोरी के साथ गैंगरेप किया. चार युवकों ने हाथ में चाकू लेकर दुपट्टा खींचकर जबरन कार में बैठाया. किशोरी घर जाने देने की विनती करती रही लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. किसी तरह आरोपियों को चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंची. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. परिवार का आरोप है कि एसपी से भी मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. घटना नौ सितंबर की है. 24 सितंबर को घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
बदसलूकी का वीडियो आया सामने :लड़की को कार में खींचकर बैठाने और उसके साथ बदसलूकी करने के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पिता का आरोप है कि उसने दो बार थाने जाकर घटना की जानकारी दी. इसके बावजूद कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. पुलिस ने रविवार देर शाम घटना के 15 दिन बाद गांव के तीन नामजद व एक अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया. तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
चाकू दिखाकर झोपड़ी में ले गए :पीड़िता के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक नौ सितंबर की दोपहर एक बजे गांव के एक युवक ने नाबालिग बेटी को बहाने से घर के पास स्थित यज्ञशाला पर बुलाया. चाकू दिखाकर उसे झोपड़ी में ले गया. यहां उसके साथ दुष्कर्म किया. यहां से फिर उसे कार में बैठाकर हाटा ले गया. वहां पहले से मौजूद तीन अन्य युवकों ने भी चलती कार में बेटी के साथ रेप किया. देर रात बेटी को गांव के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. उन्होंने दो बार थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. रविवार को आरोपियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में युवती के गले में दुपट्टा फंसाकर युवक खींचते हुए कार की ओर ले जा रहा है. दो युवक अगल-बगल से आकर गाड़ी में बैठ रहे हैं. एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा है.