कुशीनगर :जिले केकसया इलाके में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. घटना रविवार की देर रात कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर खरदर पुल के पास हुई. बदमाश बाइक सवार युवक का पीछा कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने सिर में गोली मार दी. इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. युवक फल व्यवसायी था. वारदात के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रविवार की देर रात कसया थानाक्षेत्र में तुर्कपट्टी मार्ग पर खरदर पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक का पीछा कर उसके सिर में गोली मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. किसी ने खून से लथपथ लाश देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर 3 संत गाडगे नगर (सपहा आंशिक) नौका टोला निवासी फल व्यवसायी सतीश यादव (30) पुत्र राधेश्याम यादव के रूप में हुई.व्यवसायी किसी काम से तुर्कपट्टी गया था. देर रात वहां से घर लौट रहा था. इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.