उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम जानकी मंदिर से चोर चुरा ले गए पांच मूर्तियां, मंदिर के छत पर लगी लोहे की जाली हटा घुसे अंदर

यूपी के कुशीनगर में चोरों ने एक मंदिर को ही निशाना बना लिया. चोर मंदिर से पीतल की मूर्तियां चुरा ले गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 4:05 PM IST

कुशीनगरःकप्तानगंज क्षेत्र में स्थित मंदिर से रात में पीतल की पांच मूर्तियों को चोर चुरा ले गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी रितेश कुमार ने मंदिर परिसर सहित घटना का जायजा लिया. इसके साथ ही थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

डाग स्क्वायड के मदद से जांच में जुटी पुलिस.

जानकारी के मुताबिक अनुसार थाना कप्तानगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा कुंदूर में लगभग 100 वर्षों से अधिक पुराना राम जानकी मंदिर है. मंदिर में पुजारी देवनरायन वैश्य द्वारा पूजा-अर्चना किया जाता है. मंदिर देवनारायान के पूर्वजों ने बनवाया था. शनिवार की सुबह पुजारी के परिवार की एक महिला जब फूल तोड़ने मंदिर की तरफ गई तो मेन गेट का फाटक खुला देख शोर मचाई. शोर सुन परिवार के लोग मंदिर की तरफ दौड़ पड़े. मंदिर के खुले हुए फाटक को देख दंग रह गए. मंदिर के अंदर जानकर देखा तो बंद फाटक के एक पल्ले को निकाल कर 6 मूर्तियों के चोरी होने का पता चला.

मंदिर के छत पर जांच पड़ताल करती पुलिस.


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार और चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, एडिशनल एसपी रितेश कुमार ने भी पहुंच कर जायजा लिया. फोरेंसिक टीम के सतेंद्र पाल, अमरनाथ के साथ डाग स्क्वायड टीम के अवधेश यादव द्वारा भी साक्ष्य संकलित किए. इस दौरान मूर्ति मिल गई, जबकि पांच मूर्तियों नहीं पता चला है. जबकि पुजारी द्वारा पहले ही 6 मूर्तियों के चोरी होने की तहरीर थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दी थी.

मंदिर पुजारी से जानकारी लेती पुलिस.

इसे भी पढ़ें-ज्वेलरी शोरूम में हुई 75 लाख की चोरी का खुलासा, मारवाड़ी गैंग के 4 चोर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-पकड़ में आया शातिर चोर, जुए की लत में पड़कर 100 से ज्यादा घरों में कर चुका है चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details