कुशीनगर: जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 4 दिनों से लापता 7 वर्षीय एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घर के बाहर खेल रहा मासूम 4 दिनों से गायब था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की.
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव पिपरा जटामपुर के खुशी टोला का निवासी कलीमुल्लाह का 7 वर्षीय बेटा 31 दिसंबर को दिन में घर के बाहर खेल रहा था. बच्चा अचानक लापता हो गया. कलीमुल्लाह ने काफी खोजबीन के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता बच्चे की तलाश में जुटी थी. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली की खुशी टोला से 2 किलोमीटर दूर भगड़ा पुल के पास नहर में एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है.