कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के खड्डा थानाक्षेत्र के एक निवर्तमान सभासद ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि सभासद पैसों के लेनदेन को लेकर तनाव में था. इसके चलते उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया. तीन महीने पहले भी सभासद ने आत्महत्या का प्रयास किया था. घटना नगर पंचायत खड्डा के वार्ड 6 सिविल लाइंस में सोमवार की सुबह हुई. पुलिस आत्महत्या से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सभासद की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक खड्डा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में सोमवार की सुबह निवर्तमान सभासद अजीत सिंह उर्फ बुच्चन ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक सिविल लाइंस मोहल्ले के मुख्य बाजार में स्थित दिनेश सिंह के मकान में प्रथम तल स्थित कमरे से गोली की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई. गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे. परिजनों ने देखा कि दिनेश सिंह अपने चाचा अवधेश सिंह की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक के बगल में खून से लथपथ पड़े हुए थे.