कुशीनगर: जिले में आज दो लोगों के कोरोना वायरस से संदिग्ध होने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों लोगों की जांच की. इसके बाद एक को छोड़ दिया गया, लेकिन विदेश से लौटे दूसरे मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. संदिग्ध मरीज की पत्नी को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
कुशीनगर जिले के दुदही और फाजिलनगर सीएचसी पर आज ग्रामीणों की पहल पर दो अलग-अलग गांवों के कोरोना ग्रसित संदिग्ध मरीज को लाया गया. बताया जा रहा है कि फाजिलनगर क्षेत्र के एक गांव में दस दिन पूर्व ही एक व्यक्ति सऊदी अरब से लौटा था. दोनों ही जगह मिले इन संदिग्ध मरीजों को बिना देरी के जिला अस्पताल लाया गया और प्रथम दृष्टया पूरी सावधानी के साथ इनकी जांच की गयी.