कुशीनगर: कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस को लेकर ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन हुए जिले के लिए शुक्रवार की देर शाम एक अच्छी खबर आयी. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से ताजा रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें दोनों पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद पहली सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
कोलकाता से आया युवक और कानपुर से आयी युवती में था संक्रमण
बता दें कि बीते मंगलवार को जिले के हाटा क्षेत्र के एक गांव में कानपुर से आयी युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. वहीं 24 घण्टे के अंदर ही तमकुहीराज क्षेत्र के एक गांव में कोलकाता से आया युवक भी संक्रमित पाया गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिले में असर देखने को मिला.
कुशीनगर : राहत वाली खबर, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव - brd medical college
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को एक राहत भरी खबर आयी है. इलाज के बाद दोनों पॉजिटिव मरीजों की पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
कोरोना के दोनों पॉजिटिव मरीज प्रथम जांच में हुए निगेटिव.
शुक्रवार की देर शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किए गए दोनों मरीजों की ताजा रिपोर्ट निगेटिव बताई गई है. सीएमओ डॉ. एन पी गुप्ता ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए इसे अच्छा संकेत बताया है.