उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना मरीज, आंकड़ा 1400 के करीब - कोरोना मरीजों के आंकड़े

यूपी के कुशीनगर जिले में बीते 10 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दोगुना हो गया. 31 जुलाई को जिले में मरीजों की संख्या 696 थी, जो अब बढ़कर 1378 हो गई है.

etv bharat
जिले में आंकड़ा पहुंचा 1400 के करीब.

By

Published : Aug 10, 2020, 8:14 PM IST

कुशीनगरः जिले में कोरोना के कहर को रोकने के लिए बनाया गया प्रशासनिक फार्मूला बेअसर होता दिख रहा है. 10 दिन के अंदर मरीजों का आंकड़ा दोगुना हो गया. जिले में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1378 हो गई है. जिला मुख्यालय स्थित एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती फाजिलनगर क्षेत्र के हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़े एक युवा नेता की सोमवार को मौत गई. वहीं जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो गई है.

कोरोना मरीजों के आंकड़े
जिले में मई महीने के पांच तारीख को कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आया था. उसके बाद मरीजों के आने का क्रम जारी रहा, लेकिन स्पीड धीमी रही. ईटीवी भारत द्वारा व्यवस्था पर लगातार रखी जा रही नजर के बीच 31 जुलाई को कुल मरीजों का जो आंकड़ा 696 तक था, वह आज मात्र 10 दिनों में ही 1378 पहुंच चुका है.

दस दिन में तेजी से बढ़े कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने की पहली तारीख को 32 मरीज, दो अगस्त को 81, तीन अगस्त को 91, चार अगस्त को 49, पांच अगस्त को 51, छह अगस्त को 53, सात अगस्त को 36, आठ अगस्त को 99, नौ अगस्त को 102 और 10 अगस्त को 85 पॉजिटिव मरीज सामने आए. मात्र दस दिन में 679 मरीजों की जहां बढ़ेत्तरी हुई है. वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 587 पहुंच चुका है.

सीएमओ डॉ. एन पी गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में हर व्यवस्था की जा रही है, जिन इलाकों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है उस इलाके को पूरी तरह सील किया जा रहा है. पुलिस के सहयोग से शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी करके क्षेत्रों में रोग नियंत्रण के उपायों को भी कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details