उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: प्रशासन को गलत पता देकर कोरोना संक्रमित मरीज फरार - कुशीनगर जिला प्रशासन

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कोरोना वायरस का एक मरीज प्रशासन को गलत पता देकर फरार हो गया. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम के साथ सीएमओ को भी मरीज की खोज के लिए अपनी टीम भी लगानी पड़ी है.

etv bharat
कोरोना मरीज प्रशासन को गलत पता देकर फरार.

By

Published : Jul 6, 2020, 7:16 PM IST

कुशीनगर: जिले में कोरोना वायरस की जांच के दौरान बरती गई लापरवाही पूरे प्रशासनिक अमले के लिए सिर दर्द बन गई. सोमवार सुबह सात नए मरीज सामने आने के बाद एक मरीज का पता नहीं चल पा रहा है. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय पडरौना की एक कॉलोनी का गलत पता देकर मरीज भाग गया. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम के साथ पूरे मोहल्ले में उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. मामले में सीएमओ को मरीज की खोज के लिए अपनी टीम लगानी पड़ी है, लेकिन अभी तक मरीज का पता नहीं चल सका.

गलत पता देकर कोरोना मरीज गायब
जानकारी के अनुसार, आज सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जुड़े सात पॉजिटिव लोगों की एक सूची सामने आयी थी. अलग-अलग क्षेत्रों की स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीमों ने चिन्हित मरीजों को एल वन हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर पहुंचाने का काम शुरू किया. इस दौरान प्रशासनिक अमले में बेचैनी तब बढ़ गई जब मुख्यालय पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला व्यक्ति नहीं मिला और उसके वहां रहने की पुष्टि भी नहीं हो पा रही थी. नगर पालिका के क्षेत्रीय सभासद, ईओ, सदर लेखपाल और अन्य कर्मियों के साथ ही पूरे कॉलोनी के लोग परेशान दिखे. काफी खोजबीन के बाद देर शाम तक उस मरीज का कहीं पता नहीं चल सका.

सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान मरीज ने अपना नाम और मोबाइल नम्बर जो लिखवाया होगा, वही रिपोर्ट में अंकित है. अब उसके नहीं मिलने की दशा में गंभीरता के साथ पड़ताल की जा रही है और मिलने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details