कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली कुशीनगर में प्रत्येक वर्ष लगने वाले नव वर्ष मेले की तैयारी पूरी है. वहीं, एक जनवरी शनिवार को नव वर्ष के मेले की भीड़ को नियंत्रित और सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन और पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. कोविड 19 गाइड लाइन को देखते हुए सभी को रोटरी क्लब की ओर से मास्क बांटने की तैयारी है. बिना मास्क मेले में प्रवेश वर्जित रहेगा. महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर, मांथा कुंवर बुद्ध मंदिर, रामाभार स्तूप सहित अन्य दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
नववर्ष मेले में सर्वाधिक भीड़ महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर परिसर में होती है. यहां सन् 1876 की खुदाई में प्राप्त तथागत की निर्वाण मुद्रा में पांचवीं सदी की मथुरा निर्मित 21 फीट लेटी हुई प्रतिमा है. इसके पीछे निर्वाण स्तूप है. इसमें बुद्ध का मूल धातु अवशेष सुरक्षित है. मांथा कुंवर बुद्ध मंदिर में तथागत की 11वीं सदी की काले कसौटी पत्थर से निर्मित भू-स्पर्श मुद्रा में प्रतिमा स्थापित है. रामाभार स्तूप तथागत का दाह संस्कार स्थल है. यह विशाल स्तूप भी 1876 की खुदाई में प्राप्त हुआ था. यहां स्थित अन्य अनेक विदेशी मंदिर नववर्ष के प्रथम दिन बंद रहते हैं. वहीं, प्रशासन इस वर्ष मंदिर को खुलवाने की तैयारी में है.
कुशीनगर न्यू ईयर महापरिनिर्वाण मेलाः कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से कराया जाएगा पालन - omicron cases in up
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली कुशीनगर में प्रत्येक वर्ष लगने वाले नव वर्ष मेले में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन. कोविड 19 गाइड लाइन को देखते हुए सभी को रोटरी क्लब की ओर से बांटा जाएगा मास्क. महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर कुशीनगर परिसर में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने व स्मारकों की सुरक्षा के लिए किए गए व्यापक प्रबंध.
यह भी पढ़ें- New Year Celebration: साल के पहले दिन बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त ने बताया कि नगर पालिका परिषद कुशीनगर की ओर से साफ-सफाई, छह स्थलों पर पार्किंग, देवरिया मोड़, माथा कुंवर मोड़, बुद्ध द्वार, विशुनपुरा के सामने हाइवे तिराहा आदि स्थलों पर बैरिकेडिंग, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, बिरला धर्मशाला में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, स्वास्थ्य केंद्र, प्रकाश, खोया पाया केंद्र आदि की व्यवस्था की गई है.
मेले के नोडल अधिकारी एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मेला लगेगा पर कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. बिना मास्क मेले में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा. व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए जनपद के सभी 18 थानों की पुलिस फोर्स प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक व महिला पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. चप्पे-चप्पे पर सादे वेश में पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. फायर व डाक स्क्वॉयड टीम भी तैनात की गई है. दो मोबाइल पुलिस टीम सुबह से शाम तक मेला क्षेत्र में भ्रमण करेगी. सीसी टीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. रात 11 से 5 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण सहायक शादाब खान ने बताया कि महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर कुशीनगर परिसर में होने वाली सर्वाधिक भीड़ को नियंत्रित करने व स्मारकों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. लोग म्यांमार बुद्ध मंदिर की ओर बने गेट और पश्चिमी मुख्य गेट से महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. व्याख्या केंद्र के दक्षिणी द्वार से लोग मंदिर से बाहर निकलेंगे. मंदिर व स्मारकों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग किया जा रहा है. जहां पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात रहेंगे.
यहां होगी पार्किंग
कुशीनगर स्टेडियम, बुद्ध पीजी कॉलेज, बुद्ध इंटर कॉलेज, मैत्रेय शिलान्यास परिसर, करुणा सागर, एयरपोर्ट रोड पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. गोरखपुर, फोरलेन पर फाजिलनगर व देवरिया की ओर से आने वाले वाहन इन्हीं पार्किंग स्थलों पर खड़े किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप