कुशीनगरः जिले के संविलियन विद्यालय में बच्चों से शौचालय की मरम्मत कराने का तस्वीर सामने आया है. खड्डा थाना क्षेत्र में बच्चों से मजदूरी कराए जाने के इस तस्वीर के सामने आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने तस्वीरों की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
Convilian School Kushinagar: स्कूली बच्चों से कराया जा रहा मजदूरी, शौचालय की मरम्मत करने का तस्वीर वायरल - संविलियन विद्यालय के बच्चों से शौचालय की मरम्मत
कुशीनगर में संविलियन विद्यालय के बच्चों से शौचालय की मरम्मत कराने का तस्वीर वायरल हो रहा है. तस्वीर में स्कूल की ड्रेस में बच्चे शौचालय की सफाई और मरम्मत करते नजर आ रहे हैं.
खड्डा के खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि शौचालय मरम्मत कराने के निर्देश प्रधानाध्यापक मूलचंद को दिया गया था. बच्चों से कार्य कराने की तस्वीरों को जांच की जाएगी. दोष सिद्ध होने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि खड्डा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में स्थित संविलियन विद्यालय में शौचालय मरम्मत का काम चल रहा है. लेकिन यहां काम करने के लिए मजदूर नहीं बल्कि स्कूल की ड्रेस में पढ़ाई करने आने बच्चों नजर आ रहे है. जिनसे शौचालय की सफाई और मरम्मत कराया जा रहा है. स्कूल के बच्चों से शौचालय की मजदूरी का तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में दिख रहा है कि स्कूल की ड्रेस में कुछ बच्चे कुदाल से सीमेंट-बालू मिला रहे हैं और कुछ बच्चे टोकरी लिए हैं. वहीं, बगल में विद्यालय के अध्यापक भी खड़े हैं. इसी दौरान किसी ने इसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मूलचंद ने बच्चों से कार्य कराने की बात से इंकार करते हुए कहा कि विद्यालय में शौचालय की मरम्मत का कार्य चल रहा है. लेकिन बच्चों से कार्य नहीं कराया जा रहा है. हालांकि इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर कुछ भी बोलने से इंकार किया.
ये भी पढ़ेंःबलिया के व्यापारी की मौत पर रो पड़े परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बोले- सूदखोरों के आतंक ने ली जान