उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का दावा- अमेठी, रायबरेली के अलावा एक भी सीट नहीं जीतेगी कांग्रेस - यूपी में कांग्रेस की कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. अब सबकी नजरें 23 मई को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिक गई हैं. साथ ही राजनीतिक दलों की जीत-हार के कयास भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि कांग्रेस यूपी में शून्य हो चुकी है.

पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

By

Published : May 16, 2019, 5:11 PM IST

कुशीनगर: यूपी में सपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 60 से अधिक सीटें जीतों पर जीत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट जाएगी.

पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
क्या बोले पूर्व मंत्री
  • कुशीनगर में दो लाख सीटों से जीत दर्ज करेगा गठबंधन उम्मीदवार
  • हमारी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है.
  • भाजपा लड़ाई से एकदम बाहर हो चुकी है.
  • महागठबंधन को मिलेंगी साठ सीटें.
  • कांग्रेस यूपी में बिल्कुल शून्य हो गई है.
  • अमेठी और रायबरेली सीट ही निकाल पाएगी कांग्रेस पार्टी

सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. गठबंधन के तहत कुशीनगर सीट सपा के खाते में आई है. पार्टी ने एनपी कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा की ओर से विजय कुमार दुबे चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह को टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details