उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कुशीनगर के क्वॉरंटाइन सेंटर में खाने-पीेने की व्यवस्था ठीक नहीं

By

Published : May 8, 2020, 9:57 PM IST

कुशीनगर जिले में क्वॉरंटाइन सेंटर से एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि सेंटर पर खाने पीने की व्यवस्था बहुत खराब है. मामले पर सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

क्वॉरंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का सैलाब
क्वॉरंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का सैलाब

कुशीनगर:जिले में क्वॉरंटाइन केंद्र में व्यवस्था को लेकर एक पीड़ित ने आवाज उठाई है. पत्रकार के प्रश्न पर पीड़ित ने कहा कि पीने के पानी तक की व्यवस्था ठीक नहीं है. मामले को संज्ञान में लेने के बाद सीएमओ ने जांच की बात कही है.

युवती के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव
जिले के हाटा तहसील क्षेत्र में बीते मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव का पहला केस सामने आया था. पीड़ित युवती को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया. साथ ही युवती के परिजनों को क्वॉरंटाइन सेंटर पर रखा गया है. परिवार के सभी लोगों के सैम्पल निगेटिव आए हैं.

मामले की होगी जांच
युवती के पिता ने फोन पर बताया कि सेंटर पर व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है. खाने पीने से लेकर शौचालय की भी काफी खराब व्यवस्था है. मामले पर सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. मामले में जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details