कुशीनगर: पिछले दिनों जिले के दुदही क्षेत्र में हुई मुसहरों की मौत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, इस मामले में सीएमओ डॉ. हरिचरण सिंह को निलंबित कर दिया गया है. झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर सीएमओ पर ये गाज गिरी है.
कुशीनगर: मुसहरों के मौत के मामले में CMO निलंबित
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मुसहरों के मौत के मामले में सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, सीएमओ पर ये कार्रवाई लापरवाही की वजह से हुई है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
कुछ दिन पहले भी हुई थी मौत -
जिले के दुदही क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव मे मुसहर जाति से जुड़े कम उम्र के तीन लोगों की मौत हुई थी. फिर कुछ दिन बाद ही इसी क्षेत्र के सोरहवा गांव में मुसहरों की मौत हो गई थी. एक महीने में पांच मौतों की सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया था.