कुशीनगर:यूपी के कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही सीएम ने मामले में जांच व सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दरअसल, कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही ग्राम निवासी बाबर सूबे में मिली भाजपा को जीत के बाद पूरे गांव में मिठाई बांट अपनी खुशी का इजहार कर रहा था, तभी उसके ही रिश्तेदारों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, शेष को जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है. इधर, रविवार को निकले बाबर के जानजे में क्षेत्रीय विधायक समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.
बताया गया कि जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही निवासी बाबर भाजपा समर्थक था और पार्टी की जीत के बाद गांव में मिठाई बांट अपनी खुशी का इजहार कर रहा था, तभी उसके रिश्तेदारों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की मानें तो उसे पहले ही धमकी मिली थी.
इसे भी पढ़ें - बीजेपी की जीत की खुशी मनाने पर मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या!