कुशीनगरः प्रधानमंत्री मोदी के 20 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया. वे मंगलवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद सड़क के रास्ते से होते हुए कुशीनगर महापरिनिर्वाण स्थली के बाद पीएम के जनसभा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां तैयारियों का उन्होंने निरीक्षण किया.
प्रदेश के 3 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में शामिल कुशीनगर हवाई अड्डा का लोकार्पण आगामी 20 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री करेंगे. कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा के बाद कुशीनगर जिला प्रशासन जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गई है. पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिन में 3:30 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां उन्होंने एयरपोर्ट समेत प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़ी तीनों जगहों के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.
कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को पीएम मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के साथ 25 डेलिगेशन समेत 100 बौद्ध भिक्षु भी भारत आएंगे. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंका का पहला विमान उतरेगा. इन्हीं कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3:30 बजे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से सड़क मार्ग द्वारा भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के मुख्य मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन किया और प्रधानमंत्री की जनसभा का कार्यक्रम स्थली बरवा फार्म में हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हवाई मार्ग से वापस रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी रोहनिया विधानसभा: 100 रुपये महीना पानी, आवास का ठिकाना नहीं, विधायक का पता नहीं !
हालांकि प्रधानमंत्री के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन और जनसभा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही जोर शोर से तैयारियां कर रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कामों में और तेजी ला दी है.