उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: कोरोना मरीज की मौत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सील

कुशीनगर जिले में रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया. मरीज के सम्पर्क में आए स्टॉफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

etv bharat
कोरोना मरीज की मौत के बाद सीएचसी हुई सील

By

Published : May 25, 2020, 6:15 PM IST

कुशीनगर: जिले में रविवार को नौवें कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत होने के बाद अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में स्थित उसके गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया. वहीं सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज को पूरी तरह सील करते हुए मरीज के संपर्क में आए स्टॉफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

कोरोना मरीज की मौत के बाद सीएचसी हुई सील
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र का है मामलाजिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोग एक साथ मुम्बई से 13 मई को आए थे. उसमें से एक की हालत शनिवार को खराब हो गयी तो उसे कप्तानगंज सीएचसी लाया गया. इसके बाद मरीज को दवा देकर घर भेज दिया गया था. दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत की सूचना जब आई तो प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया. गांव तो सील हुआ ही, सीएचसी भी सील कर दी गयी है.कुशीनगर के सीएमओ डॉ. एन पी गुप्ता ने बताया कि मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. इस कारण उसके गांव के साथ ही सीएचसी को भी 24 घण्टे के लिए पूरी तरह सैनिटाइज करके आम लोगों के लिए बन्द कर दिया गया है. मरीज के सम्पर्क में आए स्टॉफ को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details