उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज - etv bharat up news

कुशीनगर में महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. जहां सीओ ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच के निर्देश दिया.

महिला
महिला

By

Published : Feb 11, 2022, 2:29 PM IST

कुशीनगर:जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गांव विजवटवा निवासी एक महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, सीओ ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच के निर्देश दे दिया है. घटना बीते सोमवार की रात की है. वहीं, ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला बंद कर फरार हैं.

जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के भितहा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी श्याम चौबे ने मंगलवार को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री संध्या की शादी 10 वर्ष पूर्व बरवापट्टी क्षेत्र के विजवटवा गांव निवासी अमित दुबे पुत्र अच्युतानंद उर्फ चुमन दुबे के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. इसे लेकर बेटी के ससुराल वालों से कई बार वार्ता हुई परन्तु उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया.


सोमवार की रात संध्या का मोबाइल बंद मिला. अनहोनी की आशंका पर मंगलवार सुबह जब बेटी के घर आया तो घर में ताला बंद मिला. आसपास के लोगों से बात की पर ससुराल वालों का कोई पता नहीं चला. पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के ससुर अच्युतानंद उर्फ चुमन दुबे, सास राधिका देवी, ननद रिंकी व पति अमित दुबे ने मिलकर सोमवार रात को उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया ने गांव पहुंच लोगों से पूछताछ की.

सीओ ने एसएचओ को मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दे दिया है. एसएचओ सुरेश चंद्र राव ने बताया कि तहरीर मिली है. मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-संपत्ति विवाद में बेटे ने बूढ़ी मां को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details