कुशीनगर:जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गांव विजवटवा निवासी एक महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, सीओ ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच के निर्देश दे दिया है. घटना बीते सोमवार की रात की है. वहीं, ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला बंद कर फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के भितहा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी श्याम चौबे ने मंगलवार को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री संध्या की शादी 10 वर्ष पूर्व बरवापट्टी क्षेत्र के विजवटवा गांव निवासी अमित दुबे पुत्र अच्युतानंद उर्फ चुमन दुबे के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. इसे लेकर बेटी के ससुराल वालों से कई बार वार्ता हुई परन्तु उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया.