कुशीनगर : कुशीनगरजिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पिताम्बरपुर वाढू चौराहा के सात व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मारपीट, तोड़फोड़, लूट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला देवरिया जिले के बघौच घाट थाना क्षेत्र के गांव जैतपट्टी का है. यहां के निवासी विद्या लाल गुप्ता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया के न्यायालय में एक पत्र दाखिल कर शिकायत की थी. दाखिल पत्र के अनुसार, उसके लड़के विवेक गुप्ता उर्फ राजा की बारात बीते साल 30 नवंबर को कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पिताम्बरपुर वाढू चौराहा निवासी विद्या सागर गुप्ता के घर गयी थी. उनकी इकलौती बेटी रूबी से मेरे लड़के विवेक की शादी हुई. उनके पट्टीदार नहीं चाहते थे कि यह शादी हो, क्योंकि शादी नहीं होती तो विद्या सागर की सारी संपति उनकी हो जाती.
पत्र में जानकारी देते हुए बताया गया था- इसी रंजिश से बारात के तिथि पर रात ग्यारह बजे नथुनी गुप्ता, सुबाश गुप्ता, हरेंद्र गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, सुधीर व राहुल गुप्ता आदि अज्ञात व्यक्तियों ने गोलबंद होकर उसके लड़के राजीव गुप्ता व संजय गुप्ता पर लड़की के दरवाजे पर ही मारने-पीटने लगे. बीच बचाव करने उसका लड़का पहुंचा, जिसकी शादी थी. लेकिन उसे भी उन लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. जान बचाने के लिये सभी लड़की के घर के अंदर भागकर छिप गए. लेकिन सभी आरोपित घर में घुस गये तथा मारपीट किए. इसके अलावा शादी में दुल्हन को देने के लिये आये आभूषण तथा उसके लड़को के चेन, हार व अंगूठी छीन ले गये.