उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: बदमाशों की गोली से घायल व्यापारी की मौत

कुशीनगर में बीते छह अगस्त को बदमाशों ने ज्वेलरी व्यापारी को गोली मार दी थी. व्यापारी की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस को अभी तक इस मामले में बदमाशों का सुराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Kushinagar news
Kushinagar news

By

Published : Aug 10, 2020, 1:23 PM IST

कुशीनगर:जिले में बीते छह अगस्त को असलहाधारी बदमाशों ने रामकोला क्षेत्र में लूट के इरादे से व्यवसायी को गोली मार दी थी. इस घटना में घायल व्यापारी की गोरखपुर में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. व्यापार को पेट में दो गोली पेट व पैर में एक गोली लगी थी. खास बात यह है कि रामकोला पुलिस अभी तक इस मामले में बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा सकी है.

आभूषणों की छीना झपटी में मार दी गोली

छह अगस्त की शाम को लक्ष्मीगंज के पास स्थित अपनी आभूषणों की दुकान बन्द कर व्यापारी घर की तरफ निकला था. व्यवसायी की मोटरसाइकिल नेशनल हाइवे पर पहुंची ही थी, कि रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव के सामने हाइवे पर पड़ने वाले पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया. डिग्गी में रखे जेवरात लूटने के प्रयास में व्यापारी और बदमाशों के बीच भिड़ंत हो गई. इसी बीच बदमाशों ने व्यापारी फायर झोंक कर उसे घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर अचानक दौड़े लोगों को देखकर फायर करते हुए बदमाश भाग निकले थे. घायल व्यापारी को रामकोला सीएचसी लाया गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी

पडरौना थाना क्षेत्र क्षेत्र के मिश्रौली चौकी अन्तर्गत बहादुरगंज गंज गांव के रहने वाले व्यापारी की सोमवार को इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रीढ़ की हड्डी के पास फंसी एक गोली के बढ़ते इंफेक्शन के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. रामकोला के थानाध्यक्ष केपी सिंह ने व्यापारी के मौत के सूचना की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने बताया कि लूट के दर्ज मुकदमे में हत्या के भी धाराओं को सम्मिलित किया जा रहा है. पुलिस लगातार प्रयास में लगी है, जल्द अपराधी हिरासत में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details