उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: नहर में पलटी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल - कुशीनगर खबर

कुशीनगर में एक स्कूल बस नहर में पलट गई. इस दौरान बस में सवार 26 बच्चों में 10 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV BHARAT
नहर में पलटी बस 10 बच्चे घायल.

By

Published : Jan 11, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 2:33 PM IST

कुशीनगर: जिले में एक स्कूल बस शनिवार सुबह अचानक नहर में पलट गई. इस दौरान बस में सवार 26 बच्चों में से 10 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी कप्तानगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

नहर में पलटी बस 10 बच्चे घायल.

आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी और राहत कार्य में जुट गए. सूचना के मुताबिक बस में सवार 26 बच्चों में से 10 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को स्थानीय सीएचसी कप्तानगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

  • स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी.
  • इस दौरान बस में सवार 26 बच्चों में 10 घायल हो गए.
  • घायल बच्चों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती किया गया है.
  • ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
  • हादसा स्थल पर स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर: एमओआईसी को धमकाने के मामले में सीएमओ ऑफिस का क्लर्क पहुंचा जेल

मौके पर स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग से जुड़े कई अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं.

Last Updated : Jan 11, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details