कुशीनगरः जिले की कोतवाली हाटा क्षेत्र अन्तर्गत सुबह 8 बजे सवारियों से भरी बस ओवरटेक के कारण कंटेनर से टकरा गयी. इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए .घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के बाद घर भेज दिया गया. वहीं ड्राइवर की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गिरखपुर रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः सात वर्षीय बालक के साथ उसके पड़ोसी ने किया कुकर्म...
बस और कंटेनर में टक्कर, 6 घायल - kushinagar latest news
यूपी के कुशीनगर में सवारियों से भरी बस कंटनेर ओवरटेक करने के दौरान टकरा गयी. इस घटना में बस सवार 6 लोग घायल हो गए.
तमकुही से गोरखपुर को सवारी लेकर जा रही बस हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 28 पर उपासपुर के पास एक कंटेनर उस समय टकरा गयी, जब दूसरे कंटेनर को ओवरटेक करते समय अचानक कंटेनर ने ब्रेक लगा दिया. जिसके पीछे चल रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस कंटेनर से भिड़ गयी. जिसमें बस ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र रामचंद्र यादव ग्राम पगरा धनौती जिला कुशीनगर का पैर बुरी तरह फंस गया. घंटों मशक्कत के बाद डीसीएम के सहायता से खींचकर ड्राइवर को बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप