कुशीनगर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के (CM Yogi Adityanath) गृह जनपद गोरखपुर में दो दिन पहले कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की हत्या मामले (Kanpur businessman Manish Gupta murder case) ने सियासत को गरमा दिया है. विपक्षी नेता योगी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं. कुशीनगर के रामकोला विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के विधायक रामानंद बौद्ध ने (MLA Ramanand Buddh)ईटीवी भारत से बात करते हुए सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त (Law and order collapsed) हो चुकी है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा (Former Chief Minister Mayawati) और समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार (Samajwadi Party's Akhilesh government) के कानून व्यवस्था को बेहतर बताया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में होने वाले कानपुर के व्यवसायी की हत्या मामले को छोटी घटना बताते हुए गोरखपुर में ऐसी और इससे जघन्य अपराध मुख्यमंत्री के जनपद में उपस्थिति के दौरान होने की बात कही.
वहीं, बीते 28 सितंबर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के कुशीनगर में लिए गए 350 सीटों पर सरकार बनाने के संकल्प पर चुटकी लेते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा अबकी 100 सीटों पर सिमट जाएगी. कुशीनगर जिले के रामकोला विधानसभा की सीमाएं काफी हद तक गोरखपुर जनपद से लगती है.
इसे भी पढ़ें - आज सीएम योगी नायब तहसीलदार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
वहीं, रामकोला विधानसभा सीट पर भारतीय सुहेलदेव पार्टी से विधायक रामानंद बौद्ध ने गोरखपुर में हुए कानपुर के व्यवसायी की 2 दिन पहले पीट-पीटकर हत्या मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और ये सरकार मानमानी कर रही है. यही कानून मायावती सरकार में इतना तगड़ा था कि जब वह देखती थी तो लगता था कि कानून का राज चल रहा है.