कुशीनगर : बहुजन समाज पार्टी के नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रहे जावेद इकबाल ने बसपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया है. वह सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में लखनऊ में सपा की सदस्यता ग्रहण किए.
जावेद इकबाल बसपा में मुस्लिम भाईचार के कोआर्डिनेटर पद पर थे. जावेद के सपा में शामिल होने के बाद कुशीनगर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. जनपद में विधानसभा प्रत्याशी के रुप में इनकी चर्चा तेज हो गयी है.
बता दें, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री पडरौना विधानसभा क्षेत्र से 2007 में नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं. 2012 में कुशीनगर विधानसभा तथा 2017 में पडरौना विधानसभा सीट पर बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इधर महीनों से इकबाल की सपा में जाने की चर्चाएं जिले में दबी जुबां से राजनीतिक गलियारों में चल रही थीं.
इसे भी पढे़ं-अखिलेश का तंज, कहा- आखिरी समय में जाना ही चाहिए काशी, भाजपा बोली- बयान माफी योग्य नहीं