कुशीनगर:जिले में पुलिस ऑनर किलिंग (Honor Killing) का खुलासा किया है. पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सोहरौना निवासी युवती की हत्या उसके सगे भाइयों ने की थी. गांव के ही एक युवक संग युवती का प्रेम संबंध चल रहा था, जिससे वह शादी करना चाहती थी. इसी बात को लेकर विवाद होने पर मान-सम्मान (Honor Killing) के लिए सगे भाइयों ने रस्सी से गला कसकर बहन की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव बाइक पर रखकर गन्ने के खेत के पास चकरोड (कच्चा रास्ता) पर फेंक दिया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को युवती के दोनों भाइयों को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश किया है.
कुशीनगर में Honor Killing: बहन का था गांव के लड़के से अफेयर, भाइयों ने गला घोंटकर मार डाला - brothers strangulated their sister
कुशीनगर में मंगलवार को गन्ने के खेत में एक युवती की शव मिला था. पुलिस ने गुरुवार को हत्या का खुलासा करते हुए युवती की दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बृहस्पतिवार को पुलिस ने सिंहापट्टी के पास से आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों कहीं भागने की कोशिश में लगे थे, तभी कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने अपनी टीम संग वहां पहुंचकर उनको दबोच लिया. एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने कहा कि युवती की हत्या उसके सगे भाइयों ने अपने मान-सम्मान के लिए की थी. दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: पत्नी ने दोबारा संबंध बनाने के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला