कुशीनगर: जिले में ईंट भट्टा मालिकों ने कोयले की कीमत और जीएसटी में इजाफे के विरोध में अगले एक सप्ताह तक ईंट की बिक्री पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद मकान निर्माण करा रहे लोगों के विकास कार्य पर प्रभाव पड़ेगा. कुशीनगर में ईट बिक्री रुकने से मकान निर्माण से जुड़े तकरीबन 70 हजार कारीगरों और मजदूरों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी. सरकार यदि कोयले की मूल्यवृद्धि और जीएसटी वापस नहीं लेगी तो ईंट उद्योग से जुड़े संगठन आंदोलन करेंगे.
भट्टा मालिकों ने कोयले की कीमत और जीएसटी में हुए इजाफे के विरोध में अगले एक सप्ताह तक ईंट की बिक्री को पूरी तरह से रोक दिया हैं. इसकों लेकर ईंट भट्टा मालिकों की समिति ने सरकार से जीएसटी और कोयला मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की हैं. इसके विरोध में ईंट भट्टा मालिकों ने एक सप्ताह तक ईंट नहीं बेचने की बात भी कही है.
इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर: भट्ठा मालिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन