उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटियो संग टहल रही महिला का हुआ अपहरण, पुलिस ने बताया गुमशुदगी - अपहरण का मामला

यूपी के कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के कथित अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि मामला अपहरण का है लेकिन पुलिस गुमशुगदी की रिपोर्ट दर्ज कर रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने परिजनों फोन पर बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस बारे में थानाध्यक्ष रामकोला ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिली है, जल्द ही महिला की बरामदगी की जाएगी जिसके बाद सच सामने आ जायेगा.

बेटियो संग टहल रही महिला का हुआ अपहरण
बेटियो संग टहल रही महिला का हुआ अपहरण

By

Published : Aug 24, 2021, 10:25 PM IST

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी बच्चियों के साथ टहलने निकली 46 वर्षीय महिला को कथित रूप से बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा गाड़ी में बिठाए जाने की बात सामने आई है. इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज में महिला खुद गाड़ी की तरफ जाती दिख रही है.

सोमवार की शाम रामकोला थाना क्षेत्र के सीधावे टोला भड़कुड़वा निवासी राजकुमार मद्धेशिया की 46 वर्षीय पत्नी सरोज देवी अपनी बेटी प्रियंका के साथ भड़कुड़वा बाजार से मथौली रोड पर टहलने निकली थी. 100 मीटर दूर पुल के सामने अज्ञात बोलेरो सवारों, जिनकी संख्या छह बताई जा रही है उनके द्वारा कथित अपहरण किए जाने की बात सामने आई है.

महिला के साथ टहलने निकली बेटी प्रियंका ने बताया कि वे दोनों हमेशा की भांति टहलने निकली थीं. सोमवार को मम्मी पहले निकली थी, पीछे से हम लोग भी निकले. रास्ते में मम्मी ने अपनी सेहत का हवाला देकर हम लोगों को आगे भेज दिया और वे घर लौटने लगीं. तभी एक सफेद गाड़ी आकर उनके पास रुकी और उन्हें उसी में बैठा लिया. यह देखकर हमने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे सब चले गए. इसके बाद मैंने घर आकर सारी बात बताई.

महिला के ससुर ने बताया कि कल टहलने निकली बहु और पोती में से किसी ने हमारी बहु का अज्ञात व्यक्ति ने बोलेरो से अपहरण कर लिया.गोरखपुर से लेकर अन्य सभी संभावित जगहों पर हमने बहू की तलाश की, पर बहू का कहीं पता नहीं चला. पुलिस मामले में गुमशुदगी लिखने की बात कर रही है जबकि मामला अपहरण का है.

घटना के बारे में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसमें बोलेरो के रुकने और महिला के उस बोलेरो की तरफ जाती दिख रही है. लेकिन आगे अंधेरा होने के कारण कुछ साफ नही हो पा रहा है. वहीं क्षेत्रीय विधायक रजनीकांत ने पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है.

वहीं पुलिस अधीक्षक ने परिजनों फोन पर बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस बारे में थानाध्यक्ष रामकोला ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिली है, जल्द ही महिला की बरामदगी की जाएगी जिसके बाद सच सामने आ जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details