कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी बच्चियों के साथ टहलने निकली 46 वर्षीय महिला को कथित रूप से बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा गाड़ी में बिठाए जाने की बात सामने आई है. इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज में महिला खुद गाड़ी की तरफ जाती दिख रही है.
सोमवार की शाम रामकोला थाना क्षेत्र के सीधावे टोला भड़कुड़वा निवासी राजकुमार मद्धेशिया की 46 वर्षीय पत्नी सरोज देवी अपनी बेटी प्रियंका के साथ भड़कुड़वा बाजार से मथौली रोड पर टहलने निकली थी. 100 मीटर दूर पुल के सामने अज्ञात बोलेरो सवारों, जिनकी संख्या छह बताई जा रही है उनके द्वारा कथित अपहरण किए जाने की बात सामने आई है.
महिला के साथ टहलने निकली बेटी प्रियंका ने बताया कि वे दोनों हमेशा की भांति टहलने निकली थीं. सोमवार को मम्मी पहले निकली थी, पीछे से हम लोग भी निकले. रास्ते में मम्मी ने अपनी सेहत का हवाला देकर हम लोगों को आगे भेज दिया और वे घर लौटने लगीं. तभी एक सफेद गाड़ी आकर उनके पास रुकी और उन्हें उसी में बैठा लिया. यह देखकर हमने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे सब चले गए. इसके बाद मैंने घर आकर सारी बात बताई.