कुशीनगर : कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के पुत्र नीरज सिंह बिट्टू व अज्ञात साथियों के खिलाफ बोलेरो लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. घटना बीती जुलाई की बताई जा रही है.
कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्रौली निवासी समीना ने सीजेएम कोर्ट में 156-3 के तहत वाद दाखिल कर आरोप लगाया कि 27 जुलाई को उनके देवर सद्दाम हुसैन बोलेरो से गांव से बरात लेकर तुर्कपट्टी के लिए निकले. पडरौना स्थित बस स्टेशन के समीप पडरौना निवासी नीरज सिंह बिट्टू ने अपने साथियों संग बोलेरो रोक ली और सद्दाम को पकड़कर बुरी तरह मारापीटा और कमरे में बंद कर दिया. मोबाइल तोड़ डाला. आरोपितों ने बोलेरो लूट ली.
यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ बोलेरो लूट का मुकदमा दर्ज - यूपी की न्यूज
कोर्ट के आदेश पर कुशीनगर कोतवाली पुलिस ने उप्र बीज विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के पुत्र नीरज सिंह बिट्टू व अज्ञात साथियों के खिलाफ बोलेरो लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.
घटना वाले दिन ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई मगर कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया. कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित नीरज सिंह बिट्टू व अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है. उप्र बीज विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष की तहरीर पर समीना के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. उस पर जमीन बैनामा करने के लिए रुपये लेने तथा बैनामा न करने का आरोप है, विवेचना चल रही है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के छह और मरीज मिले, अब तक कुल दस संक्रमित