कुशीनगर: कुशीनगर के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर मंगलवार की रात को एक बोलेरो कार और ट्रॉली के बीच पेश आई टक्कर की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें पुलिस व स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी हुए लोग मंगलवार को गोरखपुर से बारात लेकर कप्तानगंज के रास्ते महराजगंज जिले के चौमुखा (महुआ टोला) बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दरम्यां कुशीनगर के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रॉली से कार जा टकराई.
वहीं. हादसे के बाद बोलेरो में बैठे सभी यात्री जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी हटा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि, हालत बिगड़ने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात गोरखपुर जिले के झगहा थाना क्षेत्र के गांव राघव पट्टी से बारात लेकर UP53 BP 8905 नंबर की बोलेरो में सवार होकर पांच लोग गोरखपुर से हाटा-कप्तानगंज मार्ग से होकर महराजगंज जिले की पुरैना थाना क्षेत्र के चौमुखा (महुआ टोला) बारात में शामिल होने जा रहे थे.