कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा हतवा में लगभग 20 माह पहले एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में रविवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर प्रशासन की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पटहेरवा थाना क्षेत्र (Patherwa police station area) के हतवा गांव में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में महिला के परिजनों ने लड़के पक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमे रविवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर ग्रामसभा हतवा के कब्रिस्तान से पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, समउर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार, तहसीलदार दीपक गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कब्र खोदकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.