कुशीनगर:जिले में राशन माफियाओं का काला कारनामा एक बार फिर सामने आया है. जहां गरीबों के लिए वितरण हेतु राशन की 19 सरकारी बोरियां अर्जुनहा गोदाम के बाहर मिले हैं, जिसे अवैध तरीके से राशन गोदाम से दूर टायरों के बीच छुपाकर रखा गया था. इसकी सूचना ADM को मिली तो डिप्टी ARMO के साथ छापेमारी करते हुए अवैध राशन को जब्त किया गया.
सप्लाई-मार्केटिंग इंस्पेक्टर को जांच करने के आदेश
एडीएम कुशीनगर देवी दयाल वर्मा ने छापेमारी करते हुए राशन माफियाओं के कारनामों को उजागर किया. शनिवार की रात एडीएम को राशन की सरकारी गोदाम से बाहर अवैध तरीके से राशन होने की सूचना मिली. मुखबिर की सूचना पर ADM देवी दयाल वर्मा ने अर्जुनहा राशन गोदाम के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सरकारी राशन के अवैध रूप से राशन माफियाओं के रखे 19 बोरी चावल बरामद किए गए. अनाधिकृत रूप से इन बोरों को निकाल खराब टायरों के बीच दबाकर रखा गया. 19 बोरी सरकारी राशन की बरामदगी के बाद राशनमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं. ADM की छापेमारी के बाद डिप्टी ARMO और सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ कसया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई. इधर राशनमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.