उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी - kushinagar political news

योगी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कुशीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई. भाजपा कार्यकर्ता ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी.

By

Published : Jan 11, 2022, 11:04 PM IST

कुशीनगर: अब तक जो भाजपा कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य का गुणगान करते थकते नहीं थे. वही आज स्वामी प्रसाद के भाजपा छोड़ते ही मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं. जिले की पडरौना विधानसभा से विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी से इस्तीफा देते ही कुशीनगर भाजपा की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गयी. जिले के भाजपा कार्यालय पर पहुंचे नेताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब तक स्वामी प्रसाद होने से घुटन महसूस हो रही थी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी.

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि 'स्थानीय स्तर पर सदर विधायक का बड़ा विरोध था. हम लोगों को जवाब देना भी मुश्किल था लेकिन पार्टी के लिए हम सब लगे थे, उनके होने से हम घुटन महसूस कर रहे थे. स्वामी प्रसाद के न होने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा, कुशवाहा समाज भी हमारे साथ है. इस बार भाजपा जिले के सभी सीटों पर काबिज होगी.' उन्होंने कहा कि इस बार पडरौना विधानसभा सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत होगी.

वहीं, युवा मोर्चा के वरुण राय, पूर्व प्रदेश संयोजक ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के पार्टी छोड़ने से भाजपा पार्टी को कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के पार्टी छोड़ने से कार्यकर्ता ज्यादा ऊर्जा से पार्टी का साथ देगा. स्वामी प्रसाद आयातित थे, उनका भाजपा की नीतियों पर कभी भरोसा नही था. हर कार्यकर्ता को ऐसा एहसास रहा कि वो किसी चंगुल से आजाद हुआ है.

इसे भी पढ़ें-बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य ने लगाया आरोप, 'मेरे चाचा जबरन पिताजी को सपा में शामिल कराने लखनऊ ले गए'

वहीं, कुशीनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा किसी चेहरे पर नही बल्कि विचारधारा पर चुनाव लड़ती है. इसलिए स्वामी प्रसाद के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी और विचारधारा से जुड़े लोग हमेशा हमारे साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details