उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: भाजपा संगठन के दो पदाधिकारी पदमुक्त

कुशीनगर में आपसी मारपीट को लेकर भाजपा संगठन के दो पदाधिकारी पदमुक्त कर दिए गए. तमकुहीराज के मण्डल अध्यक्ष और जिला संगठन के एक उपाध्यक्ष को क्षेत्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर पदमुक्त कर दिया गया है.

etvbharat
भाजपा संगठन के दो पदाधिकारी पदमुक्त

By

Published : Sep 11, 2020, 10:36 PM IST

कुशीनगर में भाजपा संगठन में चल रहे खींचतान के बीच बीती आठ तारीख को पदाधिकारियों के बीच हुई मारपीट का परिणाम आज सामने आ गया. तमकुहीराज के मण्डल अध्यक्ष और जिला संगठन के एक उपाध्यक्ष को क्षेत्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर पदमुक्त कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस महीने की आठ तारीख को तमकुहीराज क्षेत्र में एक वरिष्ठ पदाधिकारी के आवास पर हुई बैठक के दौरान तमकुहीराज के मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह राजपूत की हुई पिटाई की गूंज पार्टी गलियारों में चर्चा बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि मण्डल अध्यक्ष ने प्रदेश महामंत्री संगठन के एक वर्चुवल मीटिंग के दौरान एक वरिष्ठ पदाधिकारी को आरोपित करते हुए अपनी बात रखी थी, जिसे लेकर दूसरी बैठक में आपस में मारपीट की घटना हो गयी थी.

जानकारी के मुताबिक बाद में मामले शिकायत के क्रम मे क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा दो सदस्यीय जांच टीम कुशीनगर जांच करने पहुंची थी. क्षेत्रीय मंत्री विश्वजीताशुं सिंह आशु और प्रदीप शुक्ला की जांच टीम ने छानबीन के बाद अपनी रिपोर्ट क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को सौंप दी थी.

क्षेत्रीय जांच टीम की रिपोर्ट के क्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने मारपीट के आरोप में तमकुहीराज के मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह राजपूत और जिला उपाध्यक्ष अजय राय को दोषी माना और पार्टी द्वारा आज शाम जारी आदेश पत्र में दोनो पदाधिकारियों को पदमुक्त करने की घोषणा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details