कुशीनगरः बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मोहन वर्मा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प है कि यूपी के प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. इसके साथ ही स्वरोजगार की गारंटी, 1500 रुपया महीना वृद्धा पेंशन, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिया जाएगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बुलडोजर की मरम्मत हो रही है, 10 मार्च को सरकार बनते ही माफियाओं पर चलना शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियों एवं महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आया है. जनसभा में भोजपुरी स्टार ने गानों के माध्यम से भाजपा का प्रचार करते हुए जनता का मनोरंजन भी खूब कराया. इस दौरान मनोज तिवारी ने जनता की फरमाइश भी पूरी की.
यूपी में बाबा क बुलडोजर बा.. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने 5 सालों में मात्र 63 हजार सरकारी नौकरी लोगों को दी थी, जबकि योगी सरकार में 4 लाख 95 हजार लोगों को नौकरी देने का काम किया गया है. योगीराज में बेटियां सुरक्षित हैं. यहां तक की प्रियंका गांधी भी कहती हैं कि मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं, इन्हें तो योगी जी को धन्यवाद देना चाहिए कि आपके राज्य में लड़कियां सुरक्षित हैं.
वे अपने आप को भाजपा सरकार में सुरक्षित समझ रही हैं. उत्तर प्रदेश में इंटर की बेटियां अगर 70 परसेंट नंबर लाती हैं तो योगी सरकार का स्कूटी उसके घर तक पहुंच जाएगा. सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए राम मंदिर निर्माण हो रहा, अब काशी सज चुकी है, मथुरा सजने वाली है. उन्होंने योगी सरकार के विकास के कामों को भी लोगों को गिनाया.
मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता योगी और मोदी है. कार्यकर्ता जीतेंगे तो योगी और मोदी ही जीतेंगे. मनोज तिवारी ने जनता के माध्यम से ही योगी को बुलडोजर वाला बाबा और अखिलेश को टोटी चोर कहलाने में भी पीछे नहीं रहे. मनोज तिवारी ने कहा कि अगर सरकार बनी तो हर ग्राम पंचायत में एक जिम और एक खेल के मैदान की व्यवस्था की जाएगी. उत्तर प्रदेश के हर एक घर में एक रोजगार या स्व रोजगार देना उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार बनी तो 15 दिन के अंदर लोगों को जाति प्रमाण पत्र मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- परिवारवादियों को बुद्ध प्रतिमा से परहेज पर चांदी का मुकुट देखकर मुंह में पानी आ जाता है- पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के शासन में सर्वांगीण विकास, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ हो रहा है. इस दौरान जनसभा को राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, राज्यमंत्री अतुल सिंह, पूर्व मंत्री जीएम सिंह, प्रभारी पूर्व एमएलसी महेन्द्र यादव, इन्द्रजीत भाटिया, भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा ने भी सम्बोधित किया.