कुशीनगर:जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के एक निर्णय से खड्डा ब्लॉक के अधिकारियों में हलचल मची हुई है. विधायक ने सोमवार को ब्लॉक सभागार में पार्टी के पदाधिकारियों और सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की. विधायक ने सभी बूथ और सेक्टर अध्यक्षों को एक-एक सरकारी पशु शेड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. खण्ड विकास अधिकारी रमाकान्त ने कहा कि सूची मिली है, जिसे ग्राम विकास अधिकारियों को सत्यापन के लिए दिया गया है.
विधायक ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग
- जिले की खड्डा ब्लॉक परिसर में भाजपा विधायक जटाशंकर ने सभागार में भाजपा के सभी बूथ से लेकर सेक्टर और मण्डल अध्यक्षों की बैठक बुलाई.
- इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी को अपने पूरे सरकारी अमले के साथ मौजूद रहने को कहा गया था.