कुशीनगर:भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश मे शुरू हुए सदस्यता अभियान का आज भी श्रीगणेश हो गया. जिले के प्रभारी व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजेन्द्र उर्फ मोती सिंह ने पार्टी के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए नए सदस्यों को मोबाइल के जरिए पार्टी के निर्धारित नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर सदस्यता दिलाई.
कुशीनगर: जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ - कुशीनगर की खबरें
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला पंचायत सभागार में आज भाजपा के सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई. मोबाइल पर पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए नम्बर पर सदस्यों द्वारा मिस्ड कॉल देकर उन्हें सदस्यता दिलाई गई.
भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ
बीजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ
- जिला पंचायत सभागार में आज भाजपा के सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई.
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र ने हिस्सा लिया.
- मोबाइल पर पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए नम्बर पर सदस्यों द्वारा मिस्ड कॉल देकर उन्हें सदस्यता दिलाई गई.
- कार्यक्रम के समापन के बाद जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र ने मीडिया से बात की.
- राजेन्द्र ने कहा कि संख्या बल के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है.
जिला पंचायत के सभागार में एक सादे समारोह के बीच आज भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी. इसी के साथ सांगठनिक रूप से चुनाव के लिए सरगर्मी भी बढ़ गई है. आगे देखने वाली बात होगी कि सदस्यता के बाद सांगठनिक चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो पाता है या नहीं.