उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत, कल से शुरु होगा बैठकों का दौर - panchayat poll in uttar pradesh

यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में बैठक करेंगे.

पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत
पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत

By

Published : Jan 4, 2021, 9:11 PM IST

कुशीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी समेत प्रदेश स्तरीय स्तरीय पदाधिकारियों का प्रवास तय हो गया है. इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह 5 जनवरी मंगलवार को गोरखपुर आ रहे हैं. कुशीनगर दौरे पर आए क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ने मुलाकात के दौरान ये जानकारी दी है.

गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सह संगठन मंत्री भवानी सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमेंद्र सिंह 6 जनवरी को बस्ती और 7 जनवरी को संतकबीनगर की बैठक में हिस्सा लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 6 को सिद्धार्थनगर, 7 को महराजगंज और 16 जनवरी को बलिया का दौरा करेंगे. प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता 11 को आजमगढ़ और 12 जनवरी को मऊ में रहेंगे. प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा का 16 जनवरी को देवरिया और 17 जनवरी को कुशीनगर आने का कार्यक्रम तय हुआ है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिलों के लिए नामित प्रदेश पदाधिकारी, जिला पंचायत के वार्डो के संयोजक, ब्लाक प्रभारी और मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे और उन्हें पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी के जीत का मंत्र देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details