उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सही सिग्नल नहीं मिलने से 30 मिनट हवा में लटका रहा स्वतंत्र देव सिंह का हेलीकॉप्टर, खेत में कराई लैंडिंग - हेलीकाॅप्टर 30 मिनट तक लैंड नहीं कर सका

BJP Leader Swatantra Dev Singh: कुशीनगर के हाटा विधानसभा के बेदूपार के खेल मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का हेलीकाॅप्टर 30 मिनट तक लैंड नहीं कर सका. बाद में हेलीकॉप्टर को एक गन्ने के खेत में उतारा गया.

Swatantra Dev Singh
Swatantra Dev Singh

By

Published : Feb 26, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 9:42 PM IST

कुशीनगर:हाटा विधानसभा के बेदूपार स्थित सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का हेलीकाॅप्टर 30 मिनट तक लैंड नहीं कर सका. बाद में हेलीपैड से करीब 500 मीटर दूर हेलीकॉप्टर को एक गन्ने के खेत में उतारा गया. बताया गया कि प्रशासनिक चूक के चलते यह समस्या सामने आई.

पहुंचे जहां पर पेड़ो के बीच बने हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर उतरना न सका लगभग आधे घंटे तक हवा में ही प्रदेश अध्यक्ष का हैलीकॉप्टर चक्कर काटता रहा । उस दौरान लोग हेलीपैड को घेरे रहे। स्वतंत्र देव सिंह का हेलीकॉप्टर हेलीपैड से 500 मीटर दूर एक गन्ने के खेत में लैंड किया और वहां से पुलिस की गाड़ी में बैठकर स्वतंत्र देव सिंह सभा स्थल पर पहुंचे।

Swatantra Dev Singh in Kushi nagar
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विधानसभा क्षेत्र हाटा के बेदू पहाड़ स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा करने पहुंचे. यहां उनकी सुरक्षा में प्रशासन की लापरवाही सामने आई. प्रसासन द्वारा हैलीपैड से सही सिग्नल नहीं दिया गया, जिससे उनका हेलीकॉप्टर लगभग आधे घंटे तक हवा में उड़ता रहा. प्रशासन द्वारा उचित सिग्नल मिलने के बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से 500 मीटर दूर एक गन्ने के खेत में उतारा.
Swatantra Dev Singh

यह भी पढ़ें- जाति धर्म से हटकर विकास के नाम पर करें वोट: प्रियंका वाड्रा

स्वतंत्र देव सिंह को देखने के लिए लोग किसानों के खेतों को रौंदते हुए हैलीकॉप्टर के पास पहुंच गए. किसी तरह प्रशासन ने लोगों के बीच से स्वतंत्र देव सिंह को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर सभास्थल तक पहुंचाया. जहां पर स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने गलती को नजरंदाज करते हुए सारी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बताया.

राष्ट्रवाद और बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट दें
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद और बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें. भाजपा को वोट देते हैं तो राम मंदिर और सपा को वोट देते हैं तो कब्रिस्तान का निर्माण होता है. भाजपा प्रदेश में विकास करने के लिए सरकार बनाती है. सपा लूटपाट करने के लिए सरकार बनाती है. लेकिन, अबकी बार प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम लड़ेंगे नहीं, बल्कि दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 26, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details