कुशीनगर:यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद भारतीय मूल के मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के सामने अपने वतन वापसी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन भारत सरकार की ओर से भरतीय छात्रों की वापसी को लेकर उठाए गए कदम के तहत कुशीनगर के भी दो छात्र सुरक्षित अपने घर वापस आए हैं. छात्रों की घर वापसी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने उन छात्रों से मुलाकात कर उन्हें घर वापसी की शुभकामना दी.
पड़रौना निवासी हिमांशु भास्कर ने बताया कि वो IVANO FRANKVISK NATIONAL MEDICAL UNIVERSITY में MBBS 2nd ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं. वो भारत सरकार की मदद से घर आ सके हैं और अपनों के बीच आकर उन्हें खुशी हो रही है. वहीं, यूक्रेन में युद्ध के माहौल के बीच व्याप्त खौफ के मंजरों को बयां करते हुए हिमांशु ने कहा कि हम बहुत डरे थे और तरह-तरह की आशंकाएं मन को विचलित कर रही थी, लेकिन अब घर वापस के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं.