उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले भाजपा नेता आरपीएन सिंह - MEDICAL UNIVERSITY

यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद भारतीय मूल के मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के सामने अपने वतन वापसी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन भारत सरकार की ओर से भरतीय छात्रों की वापसी को लेकर उठाए गए कदम के तहत कुशीनगर के भी दो छात्र सुरक्षित अपने घर वापस आए हैं. छात्रों की घर वापसी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने उन छात्रों से मुलाकात कर उन्हें घर वापसी की शुभकामना दी.

Kushinagar latest news  etv bharat up news  यूक्रेन से घर लौटे छात्र  BJP leader RPN Singh  भाजपा नेता आरपीएन सिंह  returned home from Ukraine  भारतीय मूल के मेडिकल  MEDICAL UNIVERSITY  national medical university
Kushinagar latest news etv bharat up news यूक्रेन से घर लौटे छात्र BJP leader RPN Singh भाजपा नेता आरपीएन सिंह returned home from Ukraine भारतीय मूल के मेडिकल MEDICAL UNIVERSITY national medical university

By

Published : Mar 9, 2022, 2:07 PM IST

कुशीनगर:यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद भारतीय मूल के मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के सामने अपने वतन वापसी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन भारत सरकार की ओर से भरतीय छात्रों की वापसी को लेकर उठाए गए कदम के तहत कुशीनगर के भी दो छात्र सुरक्षित अपने घर वापस आए हैं. छात्रों की घर वापसी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने उन छात्रों से मुलाकात कर उन्हें घर वापसी की शुभकामना दी.

पड़रौना निवासी हिमांशु भास्कर ने बताया कि वो IVANO FRANKVISK NATIONAL MEDICAL UNIVERSITY में MBBS 2nd ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं. वो भारत सरकार की मदद से घर आ सके हैं और अपनों के बीच आकर उन्हें खुशी हो रही है. वहीं, यूक्रेन में युद्ध के माहौल के बीच व्याप्त खौफ के मंजरों को बयां करते हुए हिमांशु ने कहा कि हम बहुत डरे थे और तरह-तरह की आशंकाएं मन को विचलित कर रही थी, लेकिन अब घर वापस के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं.

यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिले भाजपा नेता आरपीएन सिंह

इसे भी पढ़ें - UP Elections 2022: कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आवाज उठाने वाली इन पार्टियों ने दिए इतने दागियों को टिकट...

वहीं, यूक्रेन से सुरक्षित घर वापसी को लेकर छात्रों ने केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. यूक्रेन के Vinnytsiya national medical university में MBBS 3rd ईयर के छात्र साकेत मल्ल ने बताया कि हम लोग वहां फंसे हुए थे. भारत सरकार के प्रयास से अपने घर आ सके हैं. अपनों के बीच आकर बहुत सुकून महसूस कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details