उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने मिशन 2022 का किया चुनावी शंखनाद - कुशीनगर में भाजपा की बैठक

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कुशीनगर से विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजा दिया. इस दौरान मंडल प्रभारियों को बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने मिशन 2022 के लिए बूथ स्तर तक मजबूती पर बल दिया.

भाजपा की बैठक
भाजपा की बैठक

By

Published : Dec 6, 2020, 5:13 PM IST

कुशीनगरः भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ. राधामोहन सिंह ने रविवार को कुशीनगर से मिशन 2022 का बिगुल बजा दिया. कसया स्थित एक होटल में पार्टी के देवरिया और कुशीनगर दो जिलों के मण्डल प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पड़ने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण से हम कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 अभियान में पूरी ताकत से लग जाना है. प्रभारियों से उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश का प्रभारी हूं और आप सभी मण्डलों के. पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम सभी को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है.

बूथ स्तर तक मजबूती पर बल
तय समय से लगभग दो घंटे देर से पहुंचे डॉ. राधामोहन सिंह ने पहुंचते ही प्रथम सत्र की बैठक में दोनों जिलों के 62 मण्डल प्रभारी और दोनों जिलों के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को पूरी लगन से अपने काम में लगना चाहिए, आगामी विधानसभा चुनावों को हमे मिशन के रूप में लेना है और उसके अनुरूप पार्टी द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हमें बूथ स्तर तक मजबूती बनाना है.

मंडल प्रभारियों को मिला टास्क
प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन ने संगठन की मजबूती बूथ स्तर तक बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश और क्षेत्रीय पदाधिकारियों को भी मंडल स्तर पर प्रभारी बनाया गया है, ऐसा इसलिए ताकि संगठन पूरी मजबूती के साथ अपना काम निचले स्तर तक दिखा सके. इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अगले दिनों में सांगठनिक कार्य के लिए टास्क भी दिया.

ये रहे मौजूद
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी, सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्र, जिलाध्यक्ष कुशीनगर प्रेम चन्द्र मिश्र, जिलाध्यक्ष देवरिया डॉ. अन्तर्यामी सिंह सहित सभी मण्डल प्रभारी कार्यक्रम में मौजूद रहे, मण्डल प्रभारियों की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी एक आम बैठक के बीच सम्बोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details