कुशीनगरः भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ. राधामोहन सिंह ने रविवार को कुशीनगर से मिशन 2022 का बिगुल बजा दिया. कसया स्थित एक होटल में पार्टी के देवरिया और कुशीनगर दो जिलों के मण्डल प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पड़ने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण से हम कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 अभियान में पूरी ताकत से लग जाना है. प्रभारियों से उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश का प्रभारी हूं और आप सभी मण्डलों के. पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम सभी को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है.
बूथ स्तर तक मजबूती पर बल
तय समय से लगभग दो घंटे देर से पहुंचे डॉ. राधामोहन सिंह ने पहुंचते ही प्रथम सत्र की बैठक में दोनों जिलों के 62 मण्डल प्रभारी और दोनों जिलों के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को पूरी लगन से अपने काम में लगना चाहिए, आगामी विधानसभा चुनावों को हमे मिशन के रूप में लेना है और उसके अनुरूप पार्टी द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हमें बूथ स्तर तक मजबूती बनाना है.