कुशीनगर:जनपद में आगामी निकाय चुनाव (Kushinagar civic polls) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले भर में भाजपा ने 10 नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रभारी और चुनाव संयोजक नियुक्त कर दिए हैं. चुनाव तैयारियों को लेकर मिशन मोड पर शुरू करने की कवायद पूरी की है ताकि सभी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके.
बता दें कि शनिवार को भाजपा ने आगामी निकाय चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि निकाय चुनाव को सुनियोजित तरीके से सम्पन्न कराकर शतप्रतिशत जीत का लक्ष्य मिला है. जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेमचन्द मिश्र ने नगर पंचायतों के सभी चुनाव प्रभारी और चुनाव संयोजकों की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी सूची के अनुसार खड्डा नगर पंचायत (Khadda Nagar Panchayat) के लिए प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक जयप्रकाश उपाध्याय को प्रभारी और मनोनीत सभासद प्रिंस मद्धेशिया को संयोजक बनाया. रामकोला नगर पंचायत (Ramkola Nagar Panchayat) के लिए प्रवासी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक मार्कण्डेय शाही को प्रभारी और मनोनीत सभासद राजेश मिश्र को संयोजक नियुक्त हुए हैं.
कुशीनगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 10 नगर पंचायतों की सूची इसके अलावा कप्तानगंज नगर पंचायत (Kaptanganj Nagar Panchayat) के लिए पूर्व चेयरमैन डॉ निलेश मिश्र को प्रभारी और पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज मिश्र को संयोजक बनाया गया है. सेवरहीं के लिए जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश राय प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष रमेश उर्फ ओसियर सिंह ने संयोजक का कार्यभार दिया गया है. नवगठित दुदही नगर पंचायत के लिए पूर्व विधायक दीपललाल भारती प्रभारी और मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंह को संयोजक बनाया गया है.
इसी तरह सुकरौली नगर पंचायत (Sukrauli Nagar Panchayat) के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र को प्रभारी और रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ संयोजक रामप्रवेश कश्यप को संयोजक बनाया गया. तमकुहीराज नगर पंचायत के लिए जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी को प्रभारी और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय राय को संयोजक नियुक्त किया गया है. नवगठित छितौनी नगर पंचायत के लिए पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक हरिशंकर राय को प्रभारी और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुवाष जायसवाल संयोजक बनाए गए हैं. फाजिलनगर नगर पंचायत (Fazilnagar Nagar Panchayat) के लिए पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अजय तिवारी को प्रभारी और मंडल महामंत्री दुर्गेश सिंह जिम्मेदारी संभालेंगे. नवगठित मथौली नगर पंचायत के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र को चुनाव प्रभारी और मण्डल उपाध्यक्ष रामधनी को चुनाव संयोजक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में LED बल्ब चुराते दारोगा का Video Viral, एसएसपी ने किया सस्पेंड