कुशीनगर : जिले के विशुनपुरा थाने में रविवार को थानेदार ने गुंडा एक्ट और मारपीट के आरोपी का जन्मदिन मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन में थाने के कई पुलिसकर्मी भी शामिल हुए. बाकयदा आरोपी ने वहां मिठाइयां बांटी और थानेदार ने आरोपी का भी मुंह मीठा कराया. जब थानेदार मिठाई खिलाई तो बर्थडे बॉय ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिया. उसने फोटो पर 'सभासद के भावी उम्मीदवार' वाला टैगलाइन भी लगा दिया, ताकि आने वाले वाले चुनाव में धमक बनी रहे. फिर यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फोटो एसपी धवल जायसवाल के पास पहुंची. पता चला कि थानेदार वीरेंद्र कुमार यादव जिसे लड्डू खिला रहे हैं, उसके खिलाफ गुंडा एक्ट का मामला दर्ज है. एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाने में जन्मदिन की पार्टी मनाने वाले एसएचओ समेत छः लोगो को लाइनहाजिर कर दिया.
थानेदार को महंगा पड़ा आरोपी को बर्थडे का लड्डू खिलाना, हो गए लाइनहाजिर - Birthday celebration
इसे पुलिसवालों की दरियादिली कहें या मिलीभगत, कुशीनगर के विशुनपुरा थाने में पुलिसकर्मियों ने गुंडा एक्ट और मारपीट के आरोपी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. जब फोटो वायरल हुई तो एसपी साहब ने कार्रवाई कर दी. उन्होंने थाने एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया
Birthday celebration of criminal