कुशीनगर. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परतावल-पिपराईच मुख्य मार्ग से घर जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दौरान बाईक गढ्ढे में जा गिरी. घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसंतपुर निवासी अरबिंद साहनी (33) पुत्र कामदार साहनी होली के दिन मोटर साइकिल से दोपहर में मंसूरगंज से अकेले अपने घर बसंतपुर जा रहा था. ग्राम सभा से सटे हरपुर मछागर में स्थित हमारा पेट्रोल पंप के समीप में साहनी द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण सड़क के किनारे पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा गई. गढ्ढे में गिरने से अरविंद साहनी की दर्दनाक मौत हो गईं.