उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट के प्रयास में असंतुलित होकर गिरी बाइक, दो महिलाएं घायल

कुशीनगर में बदमाशों द्वारा बाइक सवार श्रद्धालुओं से पर्स छीनने के प्रयास में बाइक असन्तुलित होकर गिर गई. जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई.

कुशीनगर
कुशीनगर

By

Published : Oct 2, 2022, 10:52 PM IST

कुशीनगर:तमकुहीराज तहसील के में रविवार शाम को बाइक सवार उच्चकों ने एक महिला के साथ लूट का प्रयास किया. इसमें बाइक असंतुलित होकर गिर गई. इससे बाइक चालक सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सीएचसी तमकुही पहुंचाया गया.


जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के ही थाना अहिरौली बाजार के गांव भड़कुड़वा निवासी योगेंद्र दुबे पुत्र कृपाशंकर दुबे अपनी पत्नी विंध्यवासिनी देवी व अपनी भाभी शैलजा देवी पत्नी सूर्यभान दुबे के साथ घर लौट रहे थे. जो बाइक से सीमावर्ती बिहार प्रान्त के गोपालगंज थावे दुर्गा मंदिर से दर्शन कर वापस गांव आ रहे थे. उनके साथ तीन अन्य बाइक से भी गांव के अन्य लोग थे. उनकी बाइक बाकी सबसे पीछे चल रही थी. जैसे ही फोरलेन पर लबनिया पौधशाला के पास पहुंचे, तभी पीछे से अपाचे बाइक सावर बदमाशों ने भाभी शैलजा देवी का पर्स छीनने का प्रयास किया.

बदमाशों के पर्स छिनने के प्रयास के कारण बाइक असंतुलित होकर फोरलेन पर ही गिर गई. जिससे बाइक सवार योगेंद्र दुबे, उनकी पत्नी विंध्यवासिनी देवी व उनकी भाभी शैलजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुही पहुंचाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा हैं. घटना के सूचना के बाद पटहेरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली.

यह भी पढे़ं:सुलतानपुर में सड़क हादसे में 3 की मौत 7 घायल, सीएम ने जताया दुख

यह भी पढे़ं:लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details