कुशीनगरःकुबेरस्थान थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही गांव के चार बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गए. वहीं, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.
दरअसल, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी विक्की सिंह (26) पुत्र नन्दू सिंह, मुकेश सिंह (24) पुत्र रामबेलास सिंह, सुनील कुमार (20) पुत्र मंगरु प्रसाद और बिट्टू सिंह (23) पुत्र वीरेंद्र सिंह चारों एक ही मोटरसाइकिल पर बिना हेलीमेट सवार होकर मनसाछापर के पास गुलहरिया में दोस्त प्रिंस की बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे. जैसे ही ये लोग पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर सरयाडीह गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से इनकी बाइक टकरा गई.