कुशीनगर : भोजपुरी मंच ने संविधान की 8वीं अनुसूची में भोजपुरी भाषा को को शामिल करने के लिए आवाज उठाई है. भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भोजपुरी मंच ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. भोजपुरी मंच ने अपना ज्ञापन का प्रारूप भोजपुरी भाषा में ही लिखा है.
भोजपुरी मंच के अध्यक्ष शम्भू राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों में भोजपुरी भाषा प्रमुख रूप से बोली जाती हैं. इसके अलावा बिहार व उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भोजपुरी भाषा बोली जाती हैं. लिखा गया है कि यूपी में लगभग 7 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं. जबकि लगभग 20 करोड़ लोग पूरे देश में भोजपुरी भाषा बोलते हैं.