उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की के लिए 'भोजपुरी मंच' ने सीएम को भेजा ज्ञापन - कुशीनगर हिंंदी न्यूज

कुशीनगर जिले में भोजपुरी मंच ने भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है.

भोजपुरी मंच ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
भोजपुरी मंच ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

By

Published : Jun 1, 2022, 4:26 PM IST

कुशीनगर : भोजपुरी मंच ने संविधान की 8वीं अनुसूची में भोजपुरी भाषा को को शामिल करने के लिए आवाज उठाई है. भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भोजपुरी मंच ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. भोजपुरी मंच ने अपना ज्ञापन का प्रारूप भोजपुरी भाषा में ही लिखा है.

भोजपुरी मंच के अध्यक्ष शम्भू राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों में भोजपुरी भाषा प्रमुख रूप से बोली जाती हैं. इसके अलावा बिहार व उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भोजपुरी भाषा बोली जाती हैं. लिखा गया है कि यूपी में लगभग 7 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं. जबकि लगभग 20 करोड़ लोग पूरे देश में भोजपुरी भाषा बोलते हैं.

बिहार सरकार ने भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के अनुशंसा भारत सरकार को भेजा हैं. भोजपुरी भाषा की लोकप्रियता को देखते हुए भोजपुरी मंच ने इसे संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए सीएम को पत्र लिखा है. इसके अलावा भोजपुरी भाषा में अश्लील व फुहड़ गीतो पर रोक लगाने की भी मांग की गई है.

इसे पढ़ें- Ram Mandir: CM योगी ने रखा गर्भगृह का पहला पत्थर, अयोध्यावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details