उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: बिना अनुमति सीएचसी में हुआ फिल्म शूटिंग, सीएमओ ने दिए एफआईआर के आदेश - तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

कुशीनगर के तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को वार्ड से बाहर निकाल कर कराई गई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग. शूटिंग का वीडियो वायरल होने पर सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर कराने का आदेश दिया है.

सीएचसी में हुआ फिल्म शूटिंग का वीडियो वायरल.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:55 PM IST

कुशीनगर: एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार सामुदायिक केंन्द्रों को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक मामला सामने आया है, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. शनिवार की देर शाम जिले के तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अजीबो गरीब घटना हुई. यहां सीएचसी परिसर के एक वार्ड से मरीजों को बाहर निकाल कर एक भोजपुरी फिल्म की काफी देर तक शूटिंग कराई गई.

सीएचसी में हुआ फिल्म शूटिंग का वीडियो वायरल.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग बड़े ही गोपनीय तरीके से हुई, लेकिन इस शूटिंग की बात तब उजागर हो गई जब किसी ने शूटिंग का वीडियो रविवार को वायरल कर दिया. वहीं मामला सामने आने पर सीएमओ ने जांच कर एफआईआर कराने का आदेश दिया है.

मरीजों को वार्ड से बाहर निकाल कर कराई गई शूटिंग
सूचना के मुताबिक जिले के सीएचसी तमकुहीराज पर शनिवार देर शाम एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने वाली टीम पहुंची. टीम के पहुंचने के कुछ ही देर बाद जनरल वार्ड से मरीजों को बाहर कर दिया गया. फिर उस वार्ड में शूटिंग शुरू करा दी गई. सीएचसी परिसर में अस्पताल कर्मियों की मौजूदगी में हुए इस फिल्म शूटिंग को देखने के लिए आसपास के लोगों का भी जमावड़ा हो गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: महंगाई पर काबू और स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी चाहते हैं मतदाता

शूटिंग का वीडियो हुआ वायरल
फिल्म टीम के कैमरे के साथ ही कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से शूटिंग के कुछ दृष्यों को कैद कर लिया और रविवार को सब कुछ वायरल हो गया. मामला आम होने के बाद सीएमओ ने मीडिया से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी छानबीन कराई जा रही है. सीएचसी प्रभारी की अनुपस्थिति में कुछ लोगों द्वारा फिल्म की शूटिंग कराई गई है, जिसके जांच के बाद एफआईआर के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details