कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जुडाछपरा के टोला पटखौली में बारात में आए अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बाद में ग्रामप्रधान और ग्रामीणों ने मिलकर नई मूर्ति स्थापित करने की बात पर समझौता कर लिया. फिलहाल, अभी गांव में स्थिति सामान्य हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.
बारात आए अराजकतत्वों ने तोड़ी भीमराव आंबेडकर की मू्र्ति - Bhimrao Ambedkar Statue broken
कुशीनगर के एक गांव में आई बारात में शामिल अराजकत्तवों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने नई मूर्ति लगवाने की बात कहकर ग्रामीणों को शांत कराया. जल्द ही उसी स्थान पर नई मूर्ति लगाई जाएगी.
अराजकतत्वों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की मू्र्ति