उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात आए अराजकतत्वों ने तोड़ी भीमराव आंबेडकर की मू्र्ति - Bhimrao Ambedkar Statue broken

कुशीनगर के एक गांव में आई बारात में शामिल अराजकत्तवों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने नई मूर्ति लगवाने की बात कहकर ग्रामीणों को शांत कराया. जल्द ही उसी स्थान पर नई मूर्ति लगाई जाएगी.

अराजकतत्वों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की मू्र्ति
अराजकतत्वों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की मू्र्ति

By

Published : Dec 9, 2022, 6:43 PM IST

कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जुडाछपरा के टोला पटखौली में बारात में आए अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बाद में ग्रामप्रधान और ग्रामीणों ने मिलकर नई मूर्ति स्थापित करने की बात पर समझौता कर लिया. फिलहाल, अभी गांव में स्थिति सामान्य हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

अराजकतत्वों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की मू्र्ति
बुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के टोला पटखौली में गुरुवार को महाराजगंज के कोठीभार थानाक्षेत्र के खेसरारी गांव से बारात आई थी. द्वारपूजा के दौरान आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने गांव में बनी भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान सोनू गौड़ ने ग्रामीणों को आर्थिक मदद कर तत्काल दूसरी मूर्ति मंगवाकर, उसी स्थान पर स्थापित कराने की बात तय की गई. जिसपर सभी की रजामंदी हो गई.नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि किसने मूर्ति को क्षति पहुंचाई है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल गांव में नई मूर्ति मंगवाकर स्थापित कराई जाएगी. गांव के एक परिवार में बेटी की शादी के दौरान आये असमाजिक तत्वों ने यह काम किया है. लेकिन, गांव के लोगों ने समझदारी दिखाई है. गांव में स्थिति सामान्य है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details